रिहंद परियोजना ने रजमिलान में 175 जरूरतमंद ग्रामीणों को बाँटा कंबल
बीजपुर,सोनभद्र। एनटीपीसी की रिहंद परियोजना ने नव वर्ष 2020 के प्रथम दिन बुधवार को परियोजना के समीपवर्ती ग्रामसभा रजमिलान के जरूरतमंद विकलांग, अतिनिर्धन, महिलाओं एवं पुरुषों को ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से 175 लोगों को कंबल बाँटा । परियोजना के सीएसआर विभाग के नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में परियोजना प्रभारी महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । श्री साहू ने अपने संबोधन में सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन से जरूरतमंद ग्रामीणों को निश्चित ही राहत मिलेगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, ग्राम प्रधान रजमिलान जगरनाथ आदि के साथ-साथ गाँव के अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अजीत कुमार ने किया ।