रिहंद परियोजना के कर्मचारियों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ
बीजपुर,सोनभद्र। एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर रिहंद परियोजना कर्मियों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ ली । इस अवसर पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने प्रशासनिक भवन परिसर में तथा महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने प्लांट के सेवा भवन में कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के बावत शपथ दिलाई। शपथ के दौरान अधिकारी द्वय ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे सभी सत्यनिष्ठा से स्वयं, परिवार, संस्था, समाज एवं राष्ट्र के हित में सदैव सड़क सुरक्षा का पालन करेगे । इसके तहत हमेशा क्रेश-हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाऊँगा । हमेशा सीट बेल्ट लगाकर कार चलाऊँगा । कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाऊँगा। वाहन चलते समय मोबाइल-फोन का इस्तेमाल नहीं करूंगा साथ ही साथ निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन नहीं चलाऊँगा एवं सड़क सुरक्षा संकेतों तथा नियमों का पूर्णतया पालन करूंगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) असेश कुमार चटोपाध्याय, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश,अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति एवं विभागाध्यक्षगणों के साथ-साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।