राष्ट्रीय साइकिल पोलो में हिण्डाल्को की टीम ने जीता रजत व कांस्य


काल चिंतन संवाददाता
रेणुकूट, सोनभद्र।  हिण्डाल्को संस्थान जहां आज अल्युमिनियम आकाश में भास्कर की भांति चमक रहा है वहीं खेल जगत में भी अपनी उत्कृष्टता का झण्डा बुलंद कर रहा है और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। इसी क्रम में विगत दिनों गोदिया (महाराष्ट्र) में आयोजित हुए 17वीं सबजूनियर व 23वीं जूनियर बालिका तथा 21वीं सीनियर (महिला) राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए हिण्डाल्को की सबजूनियर बालिकाओं की टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल से रजत पदक जीत कर प्रदेश व संस्थान का मान बढ़ाया। इसी के साथ-साथ प्रतियोगिता में हिण्डाल्को की जूनियर बालिकाओं की टीम ने भी अपने अच्छे खेल से कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के दौरान हिण्डाल्को की सीनियर (महिला) वर्ग की टीम का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। रेणुकूट लौटने पर रजत पदक विजेता सबजूनियर बालिकाओं की टीम के खिलाड़ियों अंजनी, शालू, मुस्कान, साक्षी, नंदनी, कुमकुम, संयुक्ता सिंह व आकांक्षा गुप्ता तथा जूनियर बालिकाओं की टीम के संजीता, आरती, वंदना, कुमकुम काव्या, रितिका व तान्या गुप्ता तथा कोच प्रमोद तिवारी एवं टीम प्रबंधक श्वेता तिवारी का अभिनंदन करते हुए हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के अध्यक्ष (मानव संसाधन), सतीश आनंद, कर्नल संदीप खन्ना, अजीत कुमार तिवारी, संजय कुमार सिंह, राजेश सिंह इन्दोलिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आगे और भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।