राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने बालिका खुला आश्रय गृह का किया निरीक्षण


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित बालिका खुला आश्रय गृह में नई दिल्ली से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के टीम द्वारा आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण टीम द्वारा आश्रय गृह में उपस्थित बालिकाओं से मिले और उनसे पढ़ाई से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गये, बच्चों से लिखवाया गया । 
निरीक्षण के दौरान सभी कमरों जैसे किचन,प्रसाधन,स्नानागार,मनोरंजन कक्ष आदि की फोटो भी खींचा गया। मीनू अनुसार भोजन भी पाया गया, स्टाफ के बारे में एवं सभी किस पद पर कार्यरत है उनकी भी जानकारी प्रदान किया गया । सभी टीम मेंबर्स द्वारा आश्रय गृह के व्यवस्था एवं साफ सफाई की बहुत ही सराहना की गई साथ ही रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सुचारू रूप से संचालन हेतु भी सराहना किया गया ।
नई दिल्ली से आये आयोग की टीम में राजेश,अंजलि,नीरज शर्मा बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग,रेडक्रॉस सोसायटी सचिव डॉ.डीके मिश्रा कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश दुबे आश्रय गृह से संगीता द्विवेदी,अलका पाण्डेय,अर्चना पाण्डेय,आरती तिवारी,अर्चना पाण्डेय,निधि सिंहआदि सभी लोग उपस्थित रहे ।