पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन चंचल शेखर ने थाने की कार्यवाहियों का लिया जायजा


बैढ़न(सिंगरौली)। बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक रीवा द्वारा नव वर्ष में प्रथम बार सिंगरौली भ्रमण कर आगामी कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं पुलिस अधीक्षक कार्यलय में  पूर्व बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा की गई।। उक्त समीक्षा के दौरान श्री अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेन्डे भी उपस्थित रहे।। समीक्षा के क्रम में थाना प्रभारी नावानगर, बारगंवा, मोरवा, बैढ़न एवं विन्ध्यनगर को मुख्यत: एम.एल.सी फॉइल एवं रजिस्टर मंगाया गया एवं प्रत्येक एम.एल.सी की समीक्षा की जाकर परिलक्षित कमियों को शीघ्र पूर्ण करने के एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।।
     इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा  एम.रल.सी की प्रतिदिन की जा रही समीक्षा एवं कार्यवहींयो की प्रसंशा की गई।
एम.एल.सी रिपोर्ट पर डॉक्टर द्वारा स्पस्ट अभिमत एवं अपना ओपिनियन लेख करे इस हेतु कलेक्टर महोदय को पत्राचार किये जाने हेतु भी बताया गया ताकि विवेचक एवं थाना प्रभारी उसे समझ कर आवश्यक कार्यवाही कर सके।     माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही महिला संबंधी अपराधों पर शीर्घ्य निराकरण हेतु माननीय सर्वोच्च न्ययालय एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना की समीक्षा कर थाना प्रभारियों को विस्तृत रूप में समझया गया एवं कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया ।    साथ ही थाने में आने वाले पीड़ित को शत प्रतिशत न्याय मिल सके एवं उन पर तत्परता पूर्वक न्यायोचित कार्यवाही की जाए इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।। जिले की बेहतर पोलिसिंग बनाये रखने के संबंध में चर्चा की गई। एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सिंगरौली की पुलिस कार्यप्रणाली एवं कार्यवहींयो को भी सराहा गया।