पुलिस अधीक्षक ने किया 31वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर हेलमेट जनजागरूकता बाईक रैली का शुभारंभ


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौैली।  31वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर 11 जनवरी 2020 को हेलमेट जनजागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से दोपहर— 13:30 बजे अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के नेतृत्व में हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान  प्रदीप शेन्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के साथ अन्य पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।