प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने की थी सास की हत्या


चितरंगी पुलिस ने किया खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार


काल चिंतन संवाददाता,
चितरंगी,सिंगरौली।  बीते गुरुवार चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम धानी में वृद्धा की हत्या के मामले में चितरंगी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नाजायज संबंधों को लेकर बहु ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसके शव को कुएं में फेंक कर पुलिस को गुमराह करने के लिए सारा आरोप प्रेमी पर डाल दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यवती केवट पति बुद्धिमान केवट उम्र 26 वर्ष में गुरुवार रात चितरंगी थाने में आकर तहरीर दी थी कि ग्राम धानी निवासी सुशील कुमार पाठक बद नियति से उसके घर में घुसा और उससे छेड़छाड़ करने लगा। जिसका विरोध करने पर उसने उसकी सास केसरी केवट पति अतिबल केवट उम्र 70 वर्ष की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक कर सत्यवती केवट को डराने लगा। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में चितरंगी निरीक्षक जब्बर सिंह उईके ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे एवं अनुविभागीय अधिकारी शिवनंदन कुमरे के निर्देशानुसार टीम गठित कर घटनास्थल पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां शव बरामद कर पीएम हेतु भिजवाया, वहीं मामले की छानबीन में उन्हें पता चला की फरियादी सत्यवती केवट का अवैध संबंध ग्राम के ही सुशील पाठक से था और हत्या की शाम दोनों को उसकी सास ने आपत्तिजनक हालात में देख लिया था, जिसके बाद उन्होंने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 9/20 धारा 302, 201, 506 के तहत आरोपी सुशील पाठक पिता भांजा प्रसाद पाठक निवासी ग्राम धानी एवं सत्यवती केवट पति बुद्धिमान केवट उम्र 26 वर्ष निवासी धानी थाना चितरंगी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
उक्त प्रकरण के खुलासे में चितरंगी निरीक्षक जब्बर सिंह उईके के साथ उपनिरीक्षक उदय चंद करिहार, सहायक उपनिरीक्षक गुलाब वर्मा, लालमणि साकेत, अंगिरा पाठक, प्रधान आरक्षक विशेश्वर प्रसाद साकेत, रमेश प्रजापति आरक्षक वेद प्रकाश शुक्ला, पुष्पराज सिंह, निरंजन राम बिंद, अर्जुन सिंह, संजीव सिंह, ज्ञान सिंह, चंद्रकेश यादव, जयप्रकाश पाल, ऋषि सिंह, सौरभ मंजूर, अजीत उपाध्याय एवं महिला आरक्षक श्वेषा द्विवेदी की अहम भूमिका रही।