प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दवा व्यवसायी धराया
भारी मात्रा में बरामद हुई प्रतिबंधित दवाइयां, आपराधिक मामला दर्ज
काल चिंतन संवाददाता,
बरगवां,सिंगरौली। जिले में नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत जारी कार्रवाई में बरगवां पुलिस टीम ने नगर के चर्चित मेडिकल स्टोर शिव मेडिकल पर छापा मारते हुए 40 नग प्रतिबंधित सीरप बरामद करते हुए ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी अभिजीत रंजन व एएसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन एवं टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मुखबिर के सूचना पर शिव मेडिकल स्टोर पर छापा मारा मौके से पकड़े गए दवा विक्रेता घनश्याम पुत्र ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी के विरुद्ध म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 कि धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह बालेंद्र त्यागी सब इंस्पेक्टर प्रधान आरक्षक संतोष टी अरविंद चतुर्वेदी रमेश प्रसाद आरक्षक संजय सिंह परिहार गणेश रावत लक्ष्मीकांत मिश्रा शामिल रहे।