पात्र हितग्राहियो को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओ का त्वरित लाभ प्रदान करे अधिकारी:कलेक्टर


सिंगरौली। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनो के बीच पहुचकर उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण करना तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत भवरखोह में आपकी सरकार आप के द्वार शिविर  का आयोजन कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के अध्यक्षता में किया गया। शिविर में जिले समस्त विभागों के अधिकारियो के द्वारा अपने विभागों संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया साथ ही विभागो द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्रहियो को मौके मे ही  प्रदान किया गया।  
      शिविर के दौरान ग्रामीणो को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि शासन की इस महत्वाकाक्षी योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायतो में शिविर लगाकर ग्रामीणो की राजमर्रा की समस्याओं का समाधान करना है ताकि उनको तहसील मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय न आने पड़े ग्रामीणो के समय की बचत हो।कलेक्टर ने कहा कि शिवर में उपस्थित अधिकारियो के द्वारा ग्रामीणो की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाता है। उन्होने बताया  शिविर के दौरान जिन आवेदन पत्रो का निराकराण नही किया जा सका है एसे आवेदनो के लिए समय सीमा निर्धारित कर उनका निराकरण कराया जाता है।कलेक्टर के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को आवेदन पत्रो का तत्परता के साथ निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
     ग्रामीणो को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से  अवगत कराते हुये कहा कि महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।  उन्होने महिलाओ को प्रेरित करते हुये बताया कि मिशन इंन्द्रधनुष के तहत स्वस्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर टीकाकरण का कार्य करेगी अपने बच्चो का टीकाकरण अवश्य कराये जिससे बच्चो को बिमारियो से बचाया जा सके। इसके अलावा भी उपस्थित ग्रामीणो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराते  हुये आगे आकर योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की ।
    शिविर के दौरान एसआईएस कंम्पनी द्वारा 14 युवाओ को संरक्षा गार्ड प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 6 बालिकाओ को लाडली लंक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में 10 एवं 12 कक्षा मे पढ़ने वाली 5 बालिकाओ को स्कूल बैग दिया गया। वही राजस्व विभाग द्वारा दस किसानो को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। शिविर के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज,एसडीएम माड़ा रवि मालवीय उपध्याक्ष जनपद पंचायत बैढ़न उमेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बी.के सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा डीपी तिवारी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, संजय खेडकर, नायब तहसीलदार विद्या सिंह सहित भारी मात्रा में आम जन उपस्थित रहे।