पालघर: कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 मजदूरों की मौत


परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजे का ऐलान 
पालघर । महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग में 5 मजदूरों की मौत हो गई है। 6 अन्य गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। पालघर के कोलवाडे गांव में स्थित इस फैक्ट्री में शनिवार शाम आग लगी थी। जिस दौरान यह हादसा हुआ, वह वक्त कई मजदूर फैक्ट्री में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शनिवार शाम एक धमाका हुआ था, जिसकी चपेट में आकर मजदूर झुलस गए। घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
15 किमी दूर तक सुना गया धमाका
पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि फैक्ट्री कोलवाडे गांव में स्थित है और यह विस्फोट शाम करीब 7 बज कर 20 मिनट पर हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसे 15 किमी दूर तक सुना गया। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
उद्धव सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फैक्ट्री में काम करने वाले 11 मजदूर झुलस गए। उद्धव सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।