ऊर्जांचल कृषि व्यापार संघ ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर मरीजो को कुल लगभग 200 कम्बल और फल किये वितरित


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  ऊर्जांचल कृषि व्यापार संघ सिंगरौली संगठन   के जिलाध्यक्ष - बंशरूप शाह के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भाति इस बार चौथे वर्ष भी बढ़ती ठंड को देखते हुये मानवता की दृष्टि से जिले के  ग्रामीण क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगवां - सरई - निगरी - निवास अस्पताल के साथ जिला अस्पताल एवं शासकीय ट्रामा सेंटर में उपचार हेतु भर्ती सभी मरीजो को कुल लगभग 200 नग कम्बल और फल वितरण किये गये । संगठन के पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने मरीजो को जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सचिव - साधुशरण साहू, कोषाध्यक्ष - रमेश कुमार शाह, सहसचिव- मनोज कुमार दुबे, उपाध्यक्ष - संतोष शाह, रामकृष्ण शाह, रामदीन शाह, रामकया जायसवाल, सुभाषचन्द्र जायसवाल, राजेश कुमार कुशवाहा, विनोद सिंह, दीपेंद्र गुप्ता, हृदेश गुप्ता, अरविंद द्विवेदी, जगतलाल शाह, केशरीलाल गुप्ता, बृजेश सिंह, केदार शाह, मोनू शाह, रामभजन शाह, मनोज यादव, जयकरण गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।