‘ऊर्जा बचाओ’ चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से किया प्रतिभाग


रेणुकूट,  ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीयल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में ‘‘ऊर्जा बचाओ’’ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता को कागज पर पेन्सिल व रंगों से उकेरते हुए ऊर्जा संरक्षण पर बहुत ही सशक्त व सजीव संदेश दिया। 
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को हिण्डाल्को ऊर्जा सेल द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
हिण्डाल्को ऊर्जा सेल के दीना जायसवाल ने बताया कि ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के लिए सहकर्मियों व समाज के लोगों को जागरुक करने व उत्तादायी बनाने की आवश्यकता है और हिण्डाल्को संस्थान लोगों में ऊर्जा  संरक्षण पर जागरुकता बढ़ाने के लिए सतत् प्रयास करता रहेगा।
इण्डस्ट्रीयल इन्जीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह चौहान, कला अध्यापक एस.एन. चतुर्वेदी व सत्येन्द्र सिंह को विद्यालय में उक्त प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में ऊर्जा सेल के विवेक अग्रवाल, राजीव सिंह व रजनीश सिंह का योगदान सराहनीय रहा।