निरन्तर रोजगार हेतु 4 माह का कास्ट कला प्रशिक्षण केन्द्र होगा प्रारम्भ 


सागर । सोमवार को स्थानीय केसली ब्लाक के विश्राम गृह में प्रदेश के कुटीर एवं नवीन उर्जा मंत्री  हर्ष यादव द्वारा हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के अधिकारियों कर्मचारियों से हस्तशिल्प से जुडी चल रही विभागीय गतिविधियों एवं लोक हित में रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गईं उन्होने कहा कि आदिवासी वाहुल्य केसली ब्लाक में प्राकृतिक संसाधन अनुपयोगी कास्ट के उपयोग हेतु आदिवासी परिवारों को निरन्तर रोजगार की कडी से जो जायेगा ऐसे तकनीकी/गैरतकनीकी प्रशिक्षण शीघ्र यहा प्रारम्भ किये जाये। निगम के जिला प्रभारी रूपेश श्रीवास्तव ने बताया केसली व्लाक के आदिवासी बाहुल्य परिवारों के बीच शीघ्र ही 4 माह का विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) एच आर डी वस्त्र मंत्रालय के तत्वाधान में निगम द्वारा एक कास्ट कला का तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें प्रतिभागीयों को 300 रू. दिन वजीफा दिया जायेगा। जो डी बी. टी पद्धति से सीधे प्रशिक्षणार्थीयों के खाते में ट्रान्सफर होगें। बैठक में प्रभारी रूपेश श्रीवास्तव प्रशिक्षक पूनम सकेरे, राम स्वरूप कलार, आदि कर्मचारी उपस्थित थे।