नवीन गौ शाला निर्माण कार्य में गति लावें: कलेक्टर


आर्थिक सहायता राशि के प्रकरणों का तत्काल करें निराकरण


वैढ़न,सिंगरौली। जिले में डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत पीडीएस भवन एवं नवीन गौ शाला भवन के साथ-साथ आदिवासी छात्रावास के भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण कराया जाय। उक्ताशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयसीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केव्हीएस चौधरी के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जिन सरपंचों के द्वारा पीडीएस भवन निर्माण कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का प्रस्ताव तैयार करें। आगे उन्होंने तहसीलवार आर्थिक सहायता राशि के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी आर्थिक सहायता राशि के प्रकरण लंबित न रहें। कलेक्टर के द्वारा श्रमिक सत्यापन के साथ-साथ वनाधिकार आवेदनों के फीडिंग के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी एवं समय पर कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। आगे उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृत प्रकरणों की जानकारी ली गयी। साथ ही उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि गिरदावली का भौतिक सत्यापन समय पर पूर्ण करें। आगे उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में क्रय की गयी धान परिवहन आदि के संबंध में जानकारी ली गयी। सीएम हेल्पलाइन एवं आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि लंबित आवेदनों का निराकरण तीन दिवस के अंदर किया जाना सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने 25 जनवरी को आयोजित होने वाले मतदाता दिवस एवं 26 जनवरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तैयारियों के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी कार्यक्रमों को निर्धारित समय पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बीके पाण्डेय, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, रवि मालवीय, एसडीएम ऋषि पवार, जिला परिवहन अधिकारी एसपी दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।