नगर निगम को टाप 10 में लाने हेतु नगर निगम के संविदाकारो ने बढ़ाया अपना हाथ


नगर निगम आयुक्त ने बैठक आयोजित शहर के नाले नालियो के सफाई की सौपी जिम्मेदारी
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में टाप-10 पर लाने हेतु नगर निगम के संविदाकारो के द्वारा अपना सहायोग देने का निष्चय किया गया। जिसके तारतंम्य में निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा संविदाकारो की बैठक आयोजित कर उन्हे शहर में बहने वाले नालो के साथ ही नालियो के साफ सफाई की जिम्मेदारी सौपी गई।
       आयुक्त ने संविदाकारो को प्रेरित करते हुये कहा कि आप सब नगर निगम परिवार के सदस्य है तथा आप सब के सहायोग से बड़े बड़े निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा पूर्ण कराये गये है। इसी तरह अब अपने नगर निगम को टाप-10 में लाने हेतु आप सब की भी भूमिका अहम है। उन्होने ने कहा कि अपने परिवार सहित आस पड़ोस के लोगो को गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने के लिए प्रेरित करे। साथ  ही कचरे को नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन डालने की समझाईस भी दे। उन्होन बताया कि सर्वेक्षण करने वाली टीम जल्द ही यह आने वाली है। टीमें के द्वारा  सात प्रश्न कर स्वच्छता के संबंध में जानकारी ली जायेगी। प्रश्नो के संतुष्टि पूर्वक उत्तर देने के पश्चात ही नगर निगम की रैकिंग तय होगी। अपने घर के सदस्यो के अलावा आस पास के लोगो को इन सात प्रश्नो के संबंध में अवगत कराये। 
     बैठक के दौरान निगमायुक्त के द्वारा नगर निगम के सभी जोन में स्थित वार्डो  के नाले नालियो की सफाई हेतु दल का गठन किया गया । दल संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री उपयंत्री एवं संविदाकारो को जिम्मेदारी सौपी गई। दल गठित करने के पश्चात निगमायुक्त ने संविदाकारो से कहा कि संबंधित वार्ड के नाले  नालियो की सफाई की जिम्मेदारी आप लोगो की है। उन्होने कहा कि आपके सहयोग से हम देश एवं प्रदेश की स्वच्छता रैकिंग  में टाप-10  में जगह बना पायेगे। बैठक के दौरान उपायुक्त आईडी सिंह,कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, राजस्व अधिकारी आरपी वैश्य, सहायक यंत्री आर.के जैन, सिद्धार्थ सिंह, रत्नकार गजभिये, जेपी त्रिपाठी, सतोष पाण्डेंय, आरपी शर्मा, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पी.के सिंह, डी.के सिंह, अभय राज सिंह, अलोक टीरू,स्टोनो अनिल सिंह सहित नगर निगम के समस्त संविदाकार उपस्थित रहे।