मुकुन्द यादव ने 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जीता स्वर्ण पदक


काल चिंतन संवाददाता,
रेनूकूट,सोनभद्र। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के कक्षा 11 के छात्र मुकुन्द कुमार यादव ने  तिरुवनंतपुरम में आयोजित 'राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेसÓ में दिनांक 27 से 31 दिसम्बर 2019 तक प्रतिभाग किया तथा ''इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसीपिटेटर विद वॉटर सोकिंग रोडÓÓ नामक प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण किया। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दस प्रोजेक्ट का चयन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र मुकुन्द के प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान हासिल हुआ। 
विक्रम साराभाई स्पेस सेन्टर के पूर्व डायरेक्टर पदमश्री एमण् चंद्रनाथन द्वारा मुकुन्द कुमार यादव को स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 600 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
मुकुन्द कुमार यादव ने यह सफलता विद्यालय के शिक्षक श्री प्रेम कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती सोमा जोशी के निर्देशन में प्राप्त की तथा इस कार्य के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह चौहान, प्रबंध समिति तथा सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुकुन्द को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।