मुख्यमंत्री अधोसंरचना हेतु पुनरीक्षित डीपीआर तैयार कराने का कलेक्टर ने दिया निर्देश

      


                           कलेक्टर एवं निगमायुक्त द्वारा संयुक्त रूप से किया गया शहर का भ्रमण


    सिंगरौली/ कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा आज शहर का संयुक्त रूप से भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ शहर के विकास से संबंधित मुख्य विंदुओ पर चर्चा की गई।


      कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा भ्रमण पश्चात नगर निगम  सभागार में अधिकारियो की बैठक आयोजित कर निर्देश दिये कि मोरवा में प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार करे। साथ ही मोरवा सर्किट हाउस चौराहे से अंन्डर ब्रिज तक पीसीसी एवं उसके आगे डब्ल्यूबीएम रोड के साथ पुल निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार करे। उन्होने निर्देश दिया कि मोरवा शहर के अंदर की सड़को का डामरीकरण करने के साथ ही बस स्टैड एवं संब्जी मण्डी निर्माण हेतु एनसीएल को पत्र भेजा जाये।


  बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि मोरवा गणेश मंदीर से जो सड़क निर्माण के दौरान एनसीएल से छूट गई है। उसके मरंम्मत का भी प्रस्ताव तैयार करे। साथ ही मोरवा बाईपास रोड का एमपीआरडीसी से डीपीआर तैयार कराने का निर्देश दिया गया। उन्होने प्रधानमंत्री आवास गनियारी के अधोसंरचना विकास हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।


  कलेक्टर ने  निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास गनियारी में जिन व्यक्तियो के द्वारा अतिक्रमण किया गया आवासो को शीघ्र ही  अतिक्रमण मुक्त कराये। उन्होने ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना हेतु डीपीआर तैयार करने का साथ साथ डी टाईप क्वाटर के पास पीसीसी सड़क निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा भी शहर के विकास से संबंधित अन्य विदुओ पर भी चर्चा उपरान्त कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। वही शहर की साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था पर संबंधित जोन के अधिकारियो को सत्त निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। उन्होने ने कहा कि गनियारी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन ब्लाको में निर्माण कार्य सहित विद्युत पेयजल की व्यवस्था पूर्ण हो गई है। उन ब्लाको का शीघ्र आवंटन पात्र हितग्राहियो को किया जाये। बैठक के दौरान नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।