मोरवा से चितरंगी की ओर जा रही वर्मा बस पलटी, दर्जन भर यात्री घायल
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा से चितरंगी की ओर जा रही यात्री बस नवानगर डाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गये। घटना कि खबर लगते ही बरगवां टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय मोरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचारार्थ भेजा तथा गंभीर रूप से चोटिल लोगों को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भेजा गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में घायलों के परिजन व राहगीरों कि भींड़ जमा हो गई तथा घटना को जानने प्रयास करते रहे। घायलों का नाम हंस लाल सिंह पिता जगमोहन सिंह साकिन पिड्रिया उम्र 45 वर्ष, सुनीता पति रणजीत सिंह साकिन डाला उम्र 32 वर्ष, कलावती पिता अमृतलाल सिंह निवासी डाला उम्र 24 वर्ष, भानमती पति जय लाल सिंह डाला उम्र 26 वर्ष, बसंत लाल बैगा पिता मटर निवासी सुंदर सुरतिया 24 वर्ष थाना चितरंगी, बिहारीलाल पिता रसीले बैगा निवासी भीतरी उम्र 26 वर्ष।