मरकसंक्राति के अवसर पर चितरंगी मे जगह जगह लगा मेला ऐतिहासिक बर्दी किला मे विराजमान मां बर्रेश्वरी का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालू

 



चितरंगी तहसील अतर्गत ग्राम बर्दी मे सोन,गोपद नदियों के संगम मे स्नान कर तट पर स्थित शिवालय मे विद्यमान शिव का पूजन दर्शन के बाद परिसर में परंपरागत 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले मे भारी संख्या में उमड़ी भीड़ , प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम नीलेश शर्मा एसडीओपी शिवनंदन कुमरे तहसीलदार कुनाल राउत की उपस्थिति मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चितरंगी जबर सिंह उईके,उपनिरीक्षक उदयचंद्र करिहार राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय पटवारी रमेश चंद्र तिवारी पंचायत सचिव कमलेश पांडेय सहित अन्य लोगों की मेले में लगाई गई डियूटी तत्परता बेहतरीन सूरक्षा व्यवस्था में शांति पूर्वक मेले पहुंचे लोगों ने उठाया लुफ्त।
गढ़वा थाना प्रभारी डीएन राज अपने दलबल के साथ अपने क्षेत्र में खटाई एवं राजाबर सोन नदी तट पर लगे मेले सूरक्ष व्यवस्था में रहे तत्पर तो चितरंगी के कपूरदेई गोतान नदी तट पर लगे मेले मे भी प्रशासनिक कानून व्यवस्था चाकचौबंद रही,समाचार लिखे जाने तक शांतिपूर्ण तरीके से मेले का समापन हुआ।