मंत्री सिलावट ने कहा आशा और एएनएम से हैं भाई का रिश्ता - 


इन्दौर । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांवेर में आज आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पात्र हितग्राहियों को 25 विषय विशेषज्ञताओं में आने वाले 1399 प्रोसिजर्स में समस्या से संबंधित मार्गदर्शन देने एवं उनका निदान करने के उपचार एवं रेफरल का कार्य किया गया। योजना के अंतर्गत पहचान कर एवं चिन्हित कर 311 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये गये।
शिविर में कुल 426 हितग्राहियों को सेवा प्रदान की गई जिसमें 53 मेडिसिन, 53 ह्दय रोग, 63 शिशु रोग एवं 40 नाक, कान, गला, 5 कैंसर, 69 स्त्री रोग तथा 188 सामान्य बिमारियों के मरीज थे। इस शिविर में 22 चिकित्सकों ने सेंवाए प्रदान की है। शिविर में प्रदान की गई सेवाओं से हितग्राहियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। व उन्होंने दिल से मंत्री श्री सिलावट का दिल से धन्यवादन ज्ञापित किया। शिविर में 3 डाउन सिन्ड्रोन से पिडीत चिन्हित हुये तथा 69 उच्च जोखिम गर्भवत्ती महिलाओं की जांच कर उन्हें उपचार व परामर्श दियाग या। शिविर में चिन्हित किये गये 34  हितग्राहियों को उच्च स्तरीय सेंवाए देने के लिये रेफर किया गया। 98 हितग्राहियों की पेथालॉजीकल जॉच की गई।
लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आशा कार्यकर्ताओं एएनएम के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। नववर्ष की शुभकामाएं प्रेषित करते हुये कहा कि नववर्ष में आज आपसे रिस्ता जोड़ रहा हु भाई का, किन्तु आपको भी यह वचन देना होगा कि स्वास्थ्य सेवाएं तत्परता के साथ जन-जन तक पहुंचेगी, कोई भी बहु-बेटी आपके पास आये उसका समयपर इलाज करवाना यह आपकी प्राथमिकता होगी। आशा कार्यकर्ताओं को यह भी आश्वासन दिया कि आपकी कोई भी समस्या हो चाहे वह विभाग की हो या व्यक्तिगत मैं सदैव हल करने के लिये तत्पर रहुंगा। आशा, आशा सहयोगी। व एएनएम विभाग की रीड की हड्डी है। यह अगर मजबुत है तो विभाग मजबुती से खड़ा होगाद्य सांवेर एक आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित हो यह हम सब का सामुहिक प्रयास होना चाहिये।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम को को पुरूस्कृत किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ. पुर्णिमा गडरिया एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. संतोष सिसोदिया जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी मनीषा पंडित, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर सोनर गुर्जर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय भार्गव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांवेर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य चौरसिया उपस्थित थे।