मंदिर परिसर की सफाई कर शीतल जन विकास सेवा समिति का हुआ उद्घाटन


सोच सही हो तो विकास सफल होता है:राघवेंद्र द्विवेदी
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। शीतल जन विकास सेवा समिति जो कि एक नया एनजीओ है का उद्घाटन तेलाई माँ ज्वाला मंदिर में पूजन अर्चन उपरांत  सिविल लाइन एरिया स्थित माजन सर्किट हाउस प्रांगण में विन्ध्यनगर थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी  के करकमलों द्वारा समिति के सदस्यों को किट प्रदान कर किया गया।इसके बाद समिति के सदस्यों ने एक दूसरे का मिस्ठान द्वारा मुख मीठा कराया गया।इस अवसर पर विन्ध्यनगर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी ने समिति के सदस्यों को इस नेक पहल की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काम कोई भी छोटा बड़ा नही होता  बशर्ते सोच सही हो समाज के लिये कार्य हो तो विकास का रास्ता सफल हो जाता है।शीतल जन विकास सेवा समिति के  अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने  कहा कि इस समिति का उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार एवं पर्यावरण स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करना है और लोगों को जागरूक करना है हमारी समिति का उद्देश्य ही है जिले में दीन दुखियों आदि की सहायता करना इस अवसर पर राघवेंद्र द्विवेदी के साथ अजय द्विवेदी नीरज द्विवेदी समिति के लोगों को किट देकर शुभकामनाएं दी इस समिति के सचिव मनीष चौबे ने भी हर तरफ से जिले वासियों के उत्तरोत्तर विकास के लिए अपनी समिति के माध्यम से कार्य करने की इच्छा जताई समिति के सदस्यों ने बैढ़न बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजन कर वहां मंदिर परिसर के सामने झाड़ू लगाकर साफ सफाई का संकेत लोगों को दिया और समाज को जागरूक करने का अपनी समिति के माध्यम से पहला प्रयास किया इस अवसर पर मुकेश वर्मा विमलेश दुबे मनीष चौबे रणधीर सिंह आशीष शर्मा अजय शर्मा अशोक शाह प्रीतेश पाठक उपस्थित रहे।