मल्हार पुस्तकालय में मनायी गयी प्रख्यात गीतकार नीरज का जन्मदिवस


दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। मल्हार पार्क पुस्तकालय में गत दिवस प्रख्यात कवि एव गीतकार गोपाल दास नीरज की जन्मदिवस मनाया गया । इस मौके पर संस्था अध्यक्ष  द्वारा  स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
शक्ति संवेदना सेवा संस्थान  एवं हिन्दी राष्ट्रभाषा प्रचार प्रसार समिति के संयुक्त तत्वावधान में गत दिवस मल्हार पार्क वैधन स्थित पुस्तकालय में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ वीणापाणि मा सरस्वती एवं कवि गोपाल दास नीरज के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया। काव्य गोष्ठी में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना गीत से शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात हास्य व्यंग्य कवि एसपी तिवारी द्वारा फाइलों का निरीक्षण कविता  ने सभी को गुदगुदाया। इस मौके पर कवि श्री कमल शुक्ल एवं संजीव पाठक ने भी  प्रख्यात कवि एव गीतकार गोपाल दास नीरज के कृतियों एव जीवनी पर प्रकाश डाला और अपनी रचनाओं की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही राष्ट्रभाषा प्रचार प्रसार समिति की जिला संयोजक एव  कवियित्री  विजय लक्ष्मी शुक्ल ने भी सिंगरौली में बढ़ते प्रदूषण पर मार्मिक रचनाओं की प्रस्तुति दी।
गोष्ठी के समापन अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती शुक्ला द्वारा उपस्थित लोगों एव कवियों को स्वच्छता पर सपथ दिलाई गई। काव्य गोष्ठी में शहर के गणमान्य नागरिक एव लोग मौजूद रहे। कवियों को यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान द्वारा डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया।