मैंने अपना रंग और अंतर्रंग नहीं बदला है : उद्धव ठाकरे 


मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भले ही राजनीति में उन्हें नए सहयोगी मिले हैं लेकिन उन्होंने अपना ‘भगवा’ रंग और अंतर्रंग नहीं बदला है। हिंदुत्व के मुद्दे को शुरुआत से उठाते रहे ठाकरे ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से अलग होकर राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार बना ली। शिवसेना ने उद्धव ठाकरे को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने बाल ठाकरे को दिया गया अपना वह वचन पूरा कर लिया जिसमें उन्होंने राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी। सत्ता के लिए हिंदुत्व को दरकिनार करने की आलोचना का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को सहयोगी बनाकर मैंने नया राजनीतिक रास्ता अपनाया है। मैंने अपना रंग अपना अंतर्रंग नहीं बदला है। यह भगवा ही रहेगा।’ उद्धव ठाकरे की यह टिप्पणी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं सरकार बनाने के लिए अपनी पार्टी का रंग नहीं बदलता हूं।’