मध्यप्रदेश / 6 हजार महीना कमाने वाले युवक को आयकर विभाग ने 3.40 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा


भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड में रहने वाले एक युवक ने दावा किया है कि आयकर विभाग ने उसे 3.49 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। युवक का नाम रवि गुप्ता है। उसने यह भी कहा कि उसकी मासिक आय 6 हजार रुपए है। फिलहाल, आयकर विभाग ने किस आधार पर नोटिस जारी किया है, इस बारे में पता नहीं चल पाया है।


आयकर विभाग के नोटिस में रवि को 30 मार्च 2019 तक भुगतान करने के लिए कहा गया था। अब पैसे जमा करने की तारीख बढ़ाकर 17 जनवरी 2020 कर दी गई। रवि ने बताया कि मार्च 2019 में नोटिस आया तो उसने स्तर पर जानकारी की। पता चला कि 2011 में एक बैंक में उसके नाम पर खाता खोला गया। फॉर्म में उसका पैन कार्ड और फोटो लगाई गई।


रवि ने कहा- न मैंने खाता खुलवाया, न कभी लेन-देन किया


पता चला कि इस खाते में 132 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हो चुका है। जबकि इस खाते से मेरा कोई संबंध नहीं है। रवि ने बताया कि उसने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के अलावा इनकम टैक्स के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की है। लेकिन, अभी तक मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया।