लैंगिक तथा गंभीर अपराधों में मृत्युदण्ड की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल


:: गृह मंत्री बाला बच्चन ने जिला लोक अभियोजन अधिकारियों का सम्मान किया :: 
:: तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला प्रारंभ :: 
इन्दौर। प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा कि मध्यप्रदेश को पूरी तरह से माफिया मुक्त किया जायेगा। प्रदेश में किसी भी क्षेत्र का माफिया हो, उसे छोड़ा नहीं जायेगा। हर दोषियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य किये जा रहे हैं।
श्री बच्चन आज यहां जिला लोक अभियोजन अधिकारियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बताया गया कि लैंगिक तथा गंभीर अपराधों में मृत्युदण्ड की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है। प्रदेश में बीते एक वर्ष में 32 अपराधियों को फांसी की सजा हुई। इसके साथ ही 1100 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है। श्री बाला बच्चन ने अपराधियों को सजा दिलाने में महती भूमिका निभाने वाले जिला लोक अभियोजन अधिकारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोक अभियोजन अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। राज्य सरकार द्वारा उनके हितों के संरक्षण के लिये संवेदनशील होकर कार्य करेगी। अभियोजन अधिकारियों की समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक त्वरित निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दृढ़ता के साथ प्रदेश को माफिया मुक्त तथा अपराधी मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विटनेस हेल्पडेस्क पोर्टल का विमोचन भी किया। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक लोक अभियोजन श्री पुरषोत्तम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अन्त में जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अकरम शेख ने आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के जिला लोक अभियोजन अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला में कानूनविदों द्वारा लैंगिक अपराधों में प्रभावी अभियोजन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।