लगातार पांचवें दिन पांचवा फरार चोरी का इनामी आरोपी खुटार बाजार से गिरफ्तार


काल चिंतन संवाददाता,
बरगवां,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री अभिजीत रंजन के दिशा निर्देशन में बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा पिछले 5 दिनों से फरार इनामी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी हेतु एक टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत आज वर्ष 2017  के चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है इसलिए 5 दिनों में अब तक पांच इनामी फरार आरोपियों को वर्ग में पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
        दिनांक 15 एक 2020 को थाना प्रभारी पर घुमा द्वारा बनाई गई टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 15 और 17 को हुई चोरी जिसमें एक पिकअप वाहन में कुछ लोग चोरी की भैंस लेकर जा रहे हैं जिस पर उस समय अपराध क्रमांक 420 / 17 धारा 379 429 34 ताहि तथा पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज कर कुल 4 भैंसे कीमती लगभग 200000 एक पिकअप वाहन कीमती लगभग 300000 कुल 500000 की संपत्ति जप्त कर तीन आरोपियों अरविंद खैरवार निवासी खुटार पप्पू मुसलमान मुन्ना मुसलमान निवासी जीवन को गिरफ्तार कर लिया था किंतु राम नारायण साहू निवासी खुटार गिरफ्तार नहीं हो पाया जिसकी काफी तलाश की गई नहीं मिला जिस पर थाना भरगामा द्वारा धारा 299 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत फेरारी में चालान पेश किया गया था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था जिसे कल गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय देवसर पेश किया जा रहा है पिछले 1 सप्ताह से थाना बरगवां द्वारा फरार आरोपियों जो काफी लंबे समय से विभिन्न धाराओं एवं विभिन्न अपराध में घटना करने वालों के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक 10000 से अधिक के पांच फेरारी इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है तथा उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई  है। 
   उपरोक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह संजीत सिंह अरविंद चतुर्वेदी आरक्षक संजय परिहार गणेश रावत पंकज चतुर्वेदी विकेश सिंह शामिल थे।