कृति महिला मण्डल ने नौनिहालों को शिक्षा देने का किया नया प्रयास


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। कृति महिला मण्डल अपने अभिनव  मुहिम  "प्रयास" के साथ  शिक्षाके क्षेत्र में  जरूरतमन्द लोंगों की मदद के लिए आगे आई है । इसी कड़ीमें कृति महिला मण्डल ने अपने प्रयास 'ज्ञान ज्योतिÓके अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकुनिया में एक से पाँचवी में पढ़ने वाले ऐसे 20 बच्चे जो किसी न किसी कारण से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाये ,की पढ़ने की व्यवस्था एनसीएल निर्मित बिरकुनिया  सामुदायिक केंद्र में की है द्य इस हेतु दो स्थानीय शिक्षिकाओं  की भी व्यवस्था कृति महिला मण्डल ने किया है द्य इस प्रयास का उद्देश्य इन बच्चों को एक बार पुन: पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड़ना है । इसी तारतम्य में सोमवार कोकृति महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा बच्चों को बैठने के लिए  दरी और पठन सामाग्री के रूप में  नोटबुक ,पेन और पेंसिल आदि का वितरण किया गया द्य साथ ही साथ शिक्षिकाओं के लिए   दो कुर्सियां दी गयी  और उन्हें परिश्रमिक का भुगतान  भी किया गया। इस अवसर पर  कृति महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा बच्चों की  टेस्ट /परीक्षा लेकर इनके बौद्धिक स्तर की पहचान की गयी जिससे कि सटीक एवं उपयुक्त शिक्षण विधिओं से इन्हें पढ़ाया जा सके । कार्यक्रम को सफल बनाने में कृति महिला मण्डल से  श्रीमती निलु प्रसाद ,श्रीमती नूतन सिंह ,श्रीमती मीनाक्षी वत्स ,श्रीमती पुनम कुमार ने सहयोग प्रदान किया ।