कोतवाली प्रभारी ने करायी तीन दर्जन निगरानी बदमाशों की परेड


अपराध से दूर रहने की दी गयी हिदायत, अपराधियों का डाटा बेस किया गया अपडेट
कालचिंतन, कार्यालय
बैढ़न(सिंगरौली)। शहर में अमन चैन स्थापित करने के उद्देश्य से आतदन अपराधियों की कोतवाली वैढ़न में परेड करायी गयी। कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कीरबन तीन दर्जन से अधिक आदतन अपराधियों एवं निगरानी बदमाशों को थाने पर तलब कर उनकी जाँच पड़ताल, परेड करायी गयी। कोतवाली प्रभारी श्री अरूण पाण्डेय द्वारा निगरानी बदमाशों को अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गयी तथा सभी अपराधियों की डाटा बेस अपडेट किया गया। कार्यवाही के दौरान जिन अपराधियों की क्लास ली गयी उनमे शातिर अपराधी उपेन्द्र उर्फ गुड्डू यादव निवासी गनियारी, पप्पू रजक निवासी सिद्धिखुर्द, सियाराम शाह निवासी घूरीताल, लवकुश गुप्ता निवासी गनियारी, प्रभाकर पटेल निवासी कचनी, पिन्टू साकेत निवासी कचनी, रामचन्द्र शाह निवासी खुटार, लालजी शाह निवासी खुटार, हंशलाल साकेत निवासी खुटार, वीरेन्द्र सिंह उर्फ कन्हैया निवासी खुटार, राजेश केवट निवासी करकोसा, रमेश कुमार शाह निवासी खुटार, विनोद सोनी निवासी गनियारी, लालबाबू शाह निवासी गनियारी, पंकज सिंह, निवासी गनियारी, गोपी गुप्ता निवासी गनियारी, सोनू गुप्ता निवासी वैढ़न, विकाश शाह निवासी गनियारी, बबुआ सिंह निवासी मकरोहर, यदुवंश वैश्य निवासी तियरा, छोटन वैश्य निवासी तियरा, छोटू सोनी निवासी वैढ़न, अनिल साहू निवासी गनियारी आदि सहित करीबन ३ दर्जन बदमाश उपस्थित रहे। 
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के दिशा निर्देशन में नगर निरीक्षक अरूण पाण्डेय द्वारा की गयी जिसमें सभी अपराधियों को सख्ती सं जांच पड़ताल के साथ ही अपराध ना करने की शपथ भी दिलायी गयी। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खुटार उप निरी. नीरज सिंह चौकी प्रभारी शासन उप निरी. प्रियंका मिश्रा एवं थाना वैढ़न का स्टाफ शामिल रहा।