खुटार में हुआ विशाल शिव चर्चा का आयोजन 


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  रविवार को ग्राम पंचायत खुटार के सरपंच एवं महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी  सिंगरौली बालमुकुंद सिंह परिहार के सौजन्य से ग्राम खुटार के पोखरा टोला बड़ा तालाब पर  विशाल शिव चर्चा का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें दूर-दूर से हजारों की संख्या में शिव शिष्य अनुयाई पधार कर अपने मधुर शिव भजनों से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया 
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री छोटेलाल सिंह जी  परिहार  वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सरपंच खुटार ,शिव चर्चा जिला संयोजक श्री रमाशंकर शाह एडवोकेट, आयोजक श्री सूरज प्रताप पांडे , जिलाध्यक्ष यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल प्रमोद कुमार नापित,  ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग हनुमान जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष यंग ब्रिगेड आशुतोष शाह ,मंडल अध्यक्ष यंग ब्रिगेड संजय शाह ,ब्लॉक अध्यक्ष शासन संजय वर्मा ,जिलाध्यक्ष कांग्रेस विचारधारा मंच अखिलेश पांडे, महासचिव यंग ब्रिगेड रावेंद्र शाह ,रमेश गुप्ता ,एन डी पांडे एडवोकेट, मनराखन शाह, मानिकचंद शाह ,लखन विश्वकर्मा महेश कुमार साह  ,खुटार  देवी शरण साहब मिल वाले  ,दयाराम  शाह , बाल गोविंद सिंह लंका ,रूद्र सिंह गहरवार ,राम भजन  साह लिपिक ग्राम पंचायत खुटार राम लखन शाह  चौकीदार ग्राम पंचायत खुटार एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित होकर शिव चर्चा  का आनंद लिए।