खनिज विभाग की कार्रवाई में अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त 


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। खनिज विभाग की कार्रवाई जारी जिले में अवैध रेत परिवहन उत्तखनन को रोकने के लिए खनिज विभाग पूरी जोर लगा दिया है। खनिज निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला द्वारा जब से जिले का प्रभार संभाला है तब से रेत माफियाओं के कमर टूट गए हैं। इसी कड़ी में आज क्षेत्र भ्रमण करते हुए कपिल मुनि शुक्ला द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर को जप्त किया है।
कलेक्टर महोदय श्री के.व्ही. यस.चौधरी के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी श्री ए.के. राय के कुशल मार्गदर्शन में खनिज विभाग के निरीक्षक श्री कपिल मुनि शुक्ला द्वारा टीम तैयार कर दिनांक 22/01/2020 को क्षेत्र भ्रमण दौरान एक महिन्द्रा युवो ट्रैक्टर बिना नम्बर (वाहन मालिक विकाश कुमार शाह पिता श्री सेतलाल शाह निवासी गनियारी) को हिरर्वाह से खनिज रेत का अवैध उत्खनन/ परिवहन करते जप्ती कर थाना बैढ़न कोतवाली में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। वही दूसरा पॉवर टेक ट्रैक्टर  नंबर एमपी 66 ए 3240 (वाहन मालिक श्रीमती रूसा कुशवाहा पत्नी श्री शिवपूजन कुशवाहा निवासी भरूहा) को  अमलोरी से खनिज रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करते जप्ती कर थाना यातायात में सूरक्षार्थ खड़ा कराया गया।  कार्रवाई में खनिज सर्वेयर श्री मुनेन्द्र सिंह एवं सैनिक सुभाष विश्वकर्मा  की भूमिका सराहनीय रही।