खनिज मंत्री ने कोथुरना जाकर सड़क दुर्घटना में मृतकों के पारिजनों से की मुलाकात


बालाघाट । वारासिवनी तहसील के ग्राम कोथुरना निवासी नारायण नागोसे, पत्नी सावित नागोसे एवं बालक नैतिक नागोसे दो पहिया वाहन से 2 जनवरी को सुबह 6 बजे नागपुर के लिए निकले थे। तभी खैरलांजी से रामपायली की ओर आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार नागोसे को टककर मार दी। जिससे नारायण नागोसे की मौके पर ही मौत हो गयी और उनकी पत्नी सविता नागोसे ने खैरलांजी अस्पताल एवं बालक नैतिक नागोसे ने तुमसर जाते वक्त रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी पर मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और भोपाल से लौटने के बाद आज 05 जनवरी को ग्राम कोथुरना जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और मृतकों को श्रद्धांजलि देकर पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री जायसवाल ने पीड़ित परिजनों से कहा कि दुर्घटना में मृत लोगों को अब वापस नहीं लाया जा सकता है, लेकिन उनके दुखों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगें।