केरल की मस्जिद में गूंजेंगे वैदिक मंत्र


हिंदू युवती की शादी कराएगा मुस्लिम समाज
अलप्पुझा। केरल की एक मस्जिद में 19 जनवरी को वैदिक मंत्रों का उच्चारण होगा, अग्नि प्रज्ज्वलित होगी और हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए जाएंगे। दरअसल, मस्जिद में एक हिंदू युवती की शादी होगी। भाइचारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग ना सिर्फ मस्जिद में हिंदू रीति-रिवाजों के लिए तैयार हैं, बल्कि आर्थिक रूप से सहायता भी करेंगे। चेरूवली मुस्लिम जमात मस्जिद के पास रहने वाली 22 वर्षीय अंजू के पिता अशोक की मौत हो चुकी है। मां बिंदु ने बेटी की शादी तय कर दी, लेकिन आर्थिक हालात ठीक नहीं होने की वजह से वह परेशान थीं। उन्होंने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी थी। चेरूवली मुस्लिम जमात कमेटी के सचिव नुजुमुद्दीन अलुम्मोत्तिल ने कहा, मस्जिद कमिटी अंजू की शादी में 2 लाख रुपये और 10 सोने के सिक्के उपहार में देगा। शादी हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक होगी। हमने 1 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि 2018 में अशोकन की मौत के बाद परिवार बहुत कठिन हालातों का सामना कर रहा है। नुजुमुद्दीन ने कहा कि उन्होंने छोटे बच्चे की शिक्षा के लिए व्यक्तिगत तौर पर मदद की थी। इस बार मस्जिद कमेटी से अपील की गई थी, क्योंकि शादी का खर्च काफी अधिक होता है। मस्जिद कमेटी ने परिवार की मदद का फैसला किया है। मस्जिद परिसर में अंजू की शादी 19 जनवरी को सरथ सासी के साथ दिन में होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के कार्ड में कहा गया है कि जमात कमेटी ने सभी को शादी में आमंत्रित किया है।