कश्मीर / एलओसी की बाड़ पार करने वाले 5 चरवाहों पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, दो की मौत
पुंछ. गुलपुर सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना के हमले में दो भारतीयों की मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 5 चरवाहे लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) की फेंसिंग पार कर गए थे, लेकिन यह भारतीय सीमा में ही थे। इन पर पाकिस्तानी सेना ने हमला किया। मो. असलम और मो. अल्ताफ की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
सूत्रों ने बताया कि इन चरवाहों के जानवर फेंसिंग पार कर गए थे और ये लोग उन्हें वापस लाने के लिए ही एलओसी की बाड़ पारकर गए थे।
गुलपुर सेक्टर में पोर्टर्स की मौत
पुंछ के ही गुलपुर सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में सेना के दो पोर्टर की मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में कई पोर्टर घायल हो गए थे। इन्हें अस्पताल ले जाया गया जिसमें दो ने दम तोड़ दिया।
इससे पहले, तीन जनवरी को राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक आर्मी अफसर शहीद हो गया था जबकि चार जवान घायल हो गए थे।