करीब ५५ लीटर अवैध शराब के साथ कारोबारी को चितरंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार
चितरंगी,सिंगरौली। चितरंगी थाना प्रभारी निरीक्षक जबर सिंह उईके द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को शराब तस्कर को 55 लीटर शराब के साथ पकड़ा है। जानकारी अनुसार चितरंगी में पदस्थ उपनिरीक्षक उदय चंद करिहार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुडैनिया में एक व्यक्ति अपने आटा चक्की में भारी मात्रा में अवैध देसी व अंग्रजी शराब बिक्री हेतु रखा है। जिसके बाद इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं उनके निर्देशानुसार उपनिरीक्षक उदय करिहार के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम कुडैनिया में फत्तेलाल यादव के आटा चक्की में रेड कारवाही कर उसके प्रतिष्ठान से 302 पाव अवैध देशी एवं अंग्रजी शराब जप्त की। पकड़ी गई 54 लीटर शराब का बाजार मूल्य करीब 19500 बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 16/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी फत्तेलाल यादव पिता राजबली यादव उम्र 35 वर्ष साकिन कुडैनिया थाना चितरंगी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जब्बर सिंह उइके के साथ उपनिरीक्षक उदयचंद्र करिहार, प्रधान आरक्षक विशेश्वर साकेत, रमेश प्रजापति आरक्षक विपीन पांडे, अर्जुन सिंह, पुष्पराज सिंह, हेमंत सिंह, ज्ञान सिंह एवं महिला आरक्षक श्लोका तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।