कलेक्टर ने पिलाई दो बूंद जिंदगी की 


ग्रामीण बस्ती ग्रीनहर्ट कॉलोनी में अभियान का शुभारंभ 
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 19 से 21 जनवरी तक चलने वाले जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज आज वार्ड क्रण्32 में स्थित ग्रीनहर्ट कॉलोनी नवजीवन बिहार में कलेक्टर केव्हीएस चौधरी ने किया। कलेक्टर ने बालक को पोलियो के ड्राप्स पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 19 से 21 जनवरी तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रण्32 स्थित ग्रीनहर्ट कॉलोनी में किया गया। इसके अतिरिक्त एनटीपीसी विन्ध्याचल के विन्ध्य चिकित्सालय में भी कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कई स्थानों पर पोलियो बूथ बनाये थे। जहां कर्मियों द्वारा 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। कलेक्टर के द्वारा मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि  समस्त विकासखण्डोंं में सतत् मानीटरिंग की जाये। जिससे कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित न रह पाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्आरपी पटेलए डॉण्राहुल सिंहए डीपीएम सुधांशु मिश्रा सहित पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।