कभी भी धरासायी हो सकती है चटका नाला पर बनी पुलिया


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली से अनपरा को जोड़ने वाली चटका नाला पर बनी पुलिया पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है तथा बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। उक्त पुलिया एनसीएल द्वारा कोल परिवहन के लिए एक मात्र मार्ग है जहां से एमपी से यूपी के लिए बड़े बड़े हाईवा वाहनों से कोयला परिवहन किया जाता है। 
एनसीएल प्रबंधन भी मुकदर्शक बना हुआ है। जबकि एनसीएल के उच्च प्रबंधन के आने जाने का भी मार्ग केवल यही है।  किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता ह।  स्थानीय रहवासियों ने अबिलम्ब उक्त पुलिया की मरम्म्त कराये जाने की मांग की है जिससे आवागमन सुचारु रूप से चालू रहे।