कार्य में सुधार न आये तो  अनिवार्य सेवा निवृत्ति करने की करें कार्यवाही: शिवेन्द्र सिंह


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान सौपे गये दायित्वो का सही से निर्वहन नही करने पर नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा नगर निगम के चार उपयंत्रियो की दो दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से तत्काल रोकने का निर्देश दिया गया है। उन्होने निर्देश दिया है कि उपयंत्री एसबी शाक्या, एनपी सिंह, श्रीमती सिवानी एवं एसएन द्विवेदी का तत्काल प्रभाव से वेतवृद्धि रोकी जाये।। उन्होने उपायुक्त आईडी सिंह चौहान को निर्देश दिया कि यदि संबंधित उपयंत्रियो का कार्य में धार नही पाया गया तो तो इनके विरूद्ध अनिवार्य सेवा निवृत्ति किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाये।
     विदित हो कि निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा विगत दिवस सभी उपयंत्रियो, वार्ड प्रभारियो को वार्डवार 50-50 घरो में स्वच्छता का संदेश देने एवं संम्पर्क किये गये घरो के मुखिया का मोबाईल सहित संबंधित क्षेत्र के नालियो की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया था। जिसके प्रगति की जानकारी बैठक आयोजित कर निगमायुक्त द्वारा ली गई। बैठक के दौरान यह जानकारी मिली कि उपरोक्त उपयंत्रियो के द्वारा सौपे गये दायित्वो का निर्वहन नही किया जा रहा है। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, राजस्व एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरपी पैश्य, सहायक यंत्री आरके जैन, सिद्धार्थ सिंह, सतोष पाण्डेंय, रत्नाकर गजभिये, जेपी त्रिपाठी, प्रवीण गोस्वामी, आरपी शर्मा, स्वच्छता प्रकोष्ठ के समन्वयक अमित सिंह रावेन्द्र सिंह सहित समस्त उपयंत्री उपस्थित रहे।