जिला सिंगरौली में चिन्हित प्रकरणों में 86 प्रतिशत सजयबी होने से पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को प्रशंसा पत्र से किया सम्मानित


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  जिला सिंगरौली में वर्ष—2019 में घटित गंभीर किस्म के अपराधो में आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाये जाने हेतु 15 प्रकरण जघन्य सनसनी खेज चिन्हित में लाया गया। साथ ही पूर्व के लंबित चिन्हित अपराधो की सतत्  मॉनीटरिंग श्री चचंल शेखर, पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा, श्री अविनाश शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा एवं श्री अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा लगातार की गई जिसके फलस्वारूप माननीय न्यायालय द्वारा थाना मोरवा के 302 भादवि के प्रकरण में आरोपी को फासी के दण्ड से दण्डित किया गया तथा थाना बैढन, चितरंगी, लंघाडोल एवं थाना गढवा के प्रकरणो में अजीवन करावास के दण्ड से दण्डित किया गया है।
      इस प्रकार जिला सिंगरौली चिन्हित प्रकरणो में 86 प्रतिशत सजायाबी होने एवं उपरोक्त उल्लेखनीय सफलता के लिये पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश द्वारा श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली को कुशल मार्गदर्शन एंव व्यवसायिक दक्षता एवं उत्कृष्ट व्यवसायिक कार्य की प्रशंसा स्वारूप प्रश्स्ति पत्र से सम्मानित किया गया।