जनसंख्या के आधार पर तय हो हिस्सेदारी:पुष्पेन्द्र यादव


सरकार का आरक्षण धोखा है


वैढ़न,सिंगरौली। समाज में जिस जाति की जितनी संख्या हो हिस्सेदारी भी उसी अनुसार सुनिश्चित होनी चाहिए। १९३१ में जातीय जनगणना हुयी थी उसके बाद जो जातीय जनगणना हुयी उसे छिपा दिया गया। जिससे यादवों का हक मारा गया।अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष  पुष्पेन्द्र सिंह यादव वैढ़न के जायका होटल  के सभागार में पत्रकारों से मुखाबित थे। 
पत्रकारों को सम्बोधि करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार जो आरक्षण दे रही है वह एक छलावा है। समाज के हर तबके को बराबरी का हक मिलना चाहिए। सरकार ने जतिगत आंकड़ो को छिपाकर धर्म के आधार पर जनगणना की यह भी एक साजिश थी। उन्होने कहा कि यादव समाज कृष्ण और सुदामा के मिशाल को कायम करना चाहता है। इस महामिलन को दुहराकर सरकार से सभी जातियों को संख्या के आधार पर न्याय की मांग करता है। आबादी के आधार पर हिस्सेदारी तय हो तथा सम्मान मिले। 
पत्रकारों से मुखातिब युवा नेता ने कहा कि यादव समाज ने बढ़चढ़कर देश की सेना में हिस्सेदारी की अपने जान को न्यौछावर किया, लाखों की संख्या में शहीद हुये लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि २१-२२ मार्च को विदिशा में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में महासभा अहिर रेजिमेन्ट की मांग रखेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सामन्तवादी ताकतों ने यादव रेजिमेन्ट बनने से रोक दिया जिसकी लड़ाई जारी रहेगी। 
एक सवाल के जवाब में युवा नेता ने कहा कि सत्ता उत्थान की चाभी होती है। यादव समाज को शिक्षित होकर राजनीति में भी बढ़चढ़कर हिस्सेदारी करनी होगी। 
श्री यादव ने कहा कि यादव समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है देश का नाम हमारे राजा भरत के नाम पर रखा गया है हमारे गौरव भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश समाज के लिए दिया था। समाज के अंतिम छोर का व्यक्ति किस तरह से सफल हो इसपर हमे ध्यान देने की जरूरत है। श्री यादव ने कहा कि यादव समाज किसी वर्ग के साथ भेदभाव न हो इसपर ध्यान देता है प्रदेश तथा देश में जब भी किसी वर्ग के खिलाफ अत्याचार हुआ है तब यादव समाज ने आगे बढ़कर इसका विरोध किया है। उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड के पुष्पेन्द्र यादव हत्याकांड का विरोध मध्य प्रदेश में यादव समाज द्वारा सबसे ज्यादा हुआ। 
श्री यादव ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा १०० साल पुराना संगठन है। संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन हर वर्ष किया जाता है। १२ वर्ष बाद मध्य प्रदेश को अधिवेशन कराने का मौका मिला है। देश के प्रत्येक जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में यादव समाज के लोग अधिवेशन में पहुंचे इसके लिए हम सब यहां आये हैं। कार्यक्रम में पधारे कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। 
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह यादव, समर यादव, किशन यादव, सिद्धू यादव, दिनेश यादव, सीता प्रसाद यादव, सत्येन्द्र यादव, जयनाथ यादव, सुभाष यादव, शिवनाथ यादव सहित जिला कार्यकारिणी तथा प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी,सदस्य काल चिंतन के प्रधान संपादक आर.के.श्रीवास्तव, वरिष्ष्ठ पत्रकार दिनेश पाण्डेय, गोपद एक्सप्रेस के सम्पादक अखिलेश द्विवेदी, काल चिन्तन के उप सम्पादक नीरज पाण्डेय, अनोखी आवाज न्यूज के संपादक नीरज द्विवेदी, बढ़ता कारवां के पत्रकार जमुना सोनी, पत्रकार दीपक वर्मा, विराट वसुंधरा के ब्यूरो चीफ अवनीश तिवारी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे। 
जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन 
अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा की एक आवश्यक बैठक होटल उदिका पैलेस में हुयी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह यादव की उपस्थिति में सिंगरौली जिले की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें विजय कुमार यादव को जिलाध्यक्ष, शिवेन्द्र बहादुर यादव जिला उपाध्यक्ष, जयनाथ यादव उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव जिला सचिव, हृदय लाल यादव उपाध्यक्ष तथा सुभाष यादव को महासचिव नियुक्त किया गया है।