जम्मू-कश्मीर / शोपियां में एनकाउंटर: 3 आतंकी मारे गए; डीजीपी ने कहा- हम दक्षिणी कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के खात्मे के बेहद करीब


श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आंतकियों को मार गिराया। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि शोपियां में मारे गए 3 आतंकियों में से एक कमांडर वसीम अहमद वानी था, जो घाटी में 2017 से सक्रिय था। वह हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर था। उस पर चार नागरिकों और चार पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप है। उसके खिलाफ 19 एफआईआर दर्ज हैं।


उन्होंने बताया कि दूसरे आतंकी का नाम आदिल शेख है जबकि तीसरे की पहचान की जाना शेष है। हम दक्षिणी कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के खात्म के बेहद करीब हैं। पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन शीर्ष आतंकी मारा गया था, जिसकी पहचान हारुन हफज के रूप में हुई थी।


देविंदर मामले में मेरा कमेंट करना ठीक नहीं- डीजीपी


डीजीपी सिंह ने कहा- निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह का मामला एनआईए को ट्रांसफर किया जा चुका है। ऐसे में मेरा इस मामले में कमेंट करना, ठीक नहीं होगा। कुछ बातें निकलकर सामने आई हैं, जो एनआईए को बताई जा चुकी हैं। सिंह की कस्टडी भी जांच एजेंसी को दी जा चुकी है। जांच सही दिशा में चल रही है। जहां तक देविंदर के बांग्लादेश जाने का सवाल है तो हमारी जानकारी के मुताबिक, उसकी बेटी बांग्लादेश में पढ़ाई करती है। अब देविंदर का क्या केवल इसलिए बांग्लादेश जाता था, इस एंगल पर जांच चल रही है।


बीते हफ्ते मुठभेड़ में हिजबुल और जैश के तीन आतंकी मारे गए थे


बीते 15 दिनों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में यह सात आतंकी मारे जा चुके हैं। पिछले हफ्ते त्राल के गुलशनपोरा में मुठभेड़ में हिजबुल और जैश के तीन आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकी उमर फैयाज लोन और आदिल बशीर मीर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जबकि तीसरा आंतकी फैजान अहमद भट्‌ट जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखता था।