हिण्डाल्को ने महिलाओं को बांटे सिलाई मशीन, किसानो को दिया कीटनाशक यंत्र


काल चिंतन संवाददाता
रेणुकूट, सोनभद्र।  हिण्डाल्को अपने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से दुद्धी तहसील के दुद्धी, बभनी एवं म्योरपुर विकास खण्ड में अनेकों विकासोन्मुखी कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसी क्रम में म्योरपुर स्थित आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी पार्क के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसे ही प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 10 महिलाओं के मध्य विभाग द्वारा स्वचालित सिलाई मशीन प्रदान किया गया तथा किसान क्लब के 10 सदस्यों को कीटनाशक छिड़काव मशीन वितरित किया गया। पिपरी के पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञान प्रकाश राय ने लाभार्थियों को सिलाई मशीन व कीटनाशक छिड़काव यंत्र प्रदान किया। श्री ज्ञान प्रकाश ने हिण्डाल्को ग्रामीण विकास द्वारा किए जा रहे सतत विकास कार्यों के लिए सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व किसानों को अपनी शुभकामनायें दी और उन्हें नई तकनीक व कौशल  अपना कर स्वयं एवं क्षेत्र को विकसित करने हेतु प्रेरित किया।
हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने श्री ज्ञन प्रकाश व उपस्थित ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सतत विकास में आगे भी ऐसे ही कार्यक्रमों के अनवरत संचालन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान हिण्डाल्को के एडमिन व पब्लिक रिलेशन विभाग के सहायक महाप्रबंधक संजय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत श्री ज्ञान प्रकाश राय ने टेक्नोलॉजी पार्क का भ्रमण कर वहां संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली।