हिण्डालको महान द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय वॉली-बॉल प्रतियोगिता मे महान सिक्योरिटी को हरा सी0पी0पी0 ब्लास्टर व महान सिक्योरिटी को हरा महान फाइटर्स बनी विजेता


काल चिंतन संवाददाता,
बरगवां,सिंगरौली। परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के मार्गदर्शन में एवं मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के दिषा निर्देशन में हिण्डालको महान टाउनशीप में अन्तर विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 11 जनवरी से प्रारम्भ है जिसका फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को हुआ। जिसमें हिण्डालको महान में कार्यरत डिपार्टमेन्ट के स्थायी व अस्थायी लोगो ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखायी और बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में परियोजना प्रमुख रतन सोमानी, विशिष्ट अतिथि के रुप में बिष्वनाथ मुखर्जी, इ0आर0 प्रमुख जमाल अहमद, सुरक्षा प्रमुख असीम भट्ट व सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार इस अन्तर विभागीय प्रतियोगिता में शामिल हुये। प्रतियोगिता में डिपार्टमेन्ट की दो टीमे आयी जिसमें स्थायी व अस्थायी की दो टीम बनाई गयी। बॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्थायी टीम महान सिक्योरिटी व सी0पी0पी0 ब्लास्टर महान एवं अस्थायी टीम में महान सिक्योरिटी व महान फाइटर्स के बीच खेला गया। मुकाबला काफी रोमांचक व उत्साह भरापूर्ण भरा रहा साथ ही आये हुये दर्शको ने भी खेल रहे प्रतिभागीयो का हौसला बढ़ाया। पहला मैच टीम स्थायी से महान सिक्योरिटी व सी0पी0पी0 ब्लास्टर के  बीच हुआ जिसमें टीम सी0पी0पी0 ब्लास्टर ने टीम महान सिक्योरिटी को 0-3 से हराया और जीत हासिल की। व दुसरा मैच टीम अस्थायी से महान स्क्यिोरिटी व महान फाइटर्स के बीच खेला गया जिसमें महान फाइटर्स ने महान सिक्योरिटी को 2-3 से हरा कर विजय का झण्डा लहराया। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर के रुप का खिताब सी0पी0पी0 ब्लास्टर से प्रवीन को मिला। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागीयो को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। परियोजना प्रमुख सहित आये सभी अतिथियो ने विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी।