हिंद महासागर में चीन की गतिविधियां बढ़ रही हैं: नेवी चीफ


नई दिल्ली। नेवी चीफ ऐडमिरल करमबीर सिंह ने बुधवार को कहा कि हिन्द महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना की मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है और इंडियन नेवी मिशन आधारित तैनाती के माध्यम से उनपर नजर रख रही है। नेवी चीफ ने कहा कि चीन का बेल्ट ऐंड रोड इनिशटिव और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा भारत की सम्प्रभुता को प्रभावित करता है। रायसीना डायलॉग में एक पैनल डिस्कशन के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जब पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जहाज भारत के एक्सक्लूसिव आर्थिक क्षेत्र में घुस आए हैं और नौसेना ने कहा है कि यह भारत के हितों को प्रभावित करता है। यह पूछने पर कि ऐसी घटनाएं होने पर क्या चीन ने भारत के दावे का पालन किया, ऐडमिरल सिंह ने कहा कि ऐसी एक घटना के दौरान हाल ही में हमने चेताया, उन्होंने उसका सम्मान किया और वापस चले गए।