हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी से भोपाल समेत राज्य के 9 शहर शीतलहर की चपेट में
भोपाल. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश शहर, शीतलहर ‘कोल्ड डे’ और कोहरे की गिरफ्त में आ गए हैं। आने वाले 24 घंटे में मौसम के तेवर में कोई बदलाव नहीं आएगा। भोपाल में सीजन का दूसरा सबसे कम तापमान 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके पहले 28 दिसंबर को 5.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जो सीजन में सबसे अधिक था।
बर्फ के तीर सी चुभ रही तेज शीतल हवाओं ने भोपाल सहित 09 शहरों श्योपुर, सागर, दतिया, शाजापुर, नरसिंहपुर, धार, खरगोन और टीकमगढ़ अपनी चपेट में ले लिया है। यहां हाड़ कंपानेवाली ठंड पड़ रही है। भोपाल में रात का पारा कल की तुलना में एकाएक 4 डिग्री लुढ़क कर 5.5 पर पहुंच गया, जो सामान्य से 5.2 डिग्री कम है। इस सीजन में भोपाल में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। शुक्रवार को भोपाल में कोल्ड डे रहा।
भोपाल में सुबह विजिबिलिटी घटकर 50 हुई
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि भोपाल में शुक्रवार की सुबह कोहरे की चादर भी ओढ़े हुई। यहां सुबह विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर रह गई। दिन में धूप निकली, लेकिन बादल भी छाए रहे और शीतलहर चल रही है। इस वजह से शुक्रवार का दिन कोल्ड डे दर्ज हुआ। तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया।
सबसे ज्यादा ठंडा बैतूल रहा
सबसे कम न्यूनतम तापामन 2.4 डिग्री के साथ बैतूल प्रदेश का सबसे ठंड शहर रहा। यहां पारा सामान्य से 8 डिग्री नीचे गिरा और तीव्र शीतलहर (सीवियर कोल्ड वे) चल रही है। यहां ठंड से बचने के लिए अधिकांश लोग दिन भर घरों में दुबके रहे। साहा ने बताया कि सतना, नौगांव, ग्वालियर, दतिया, शाजापुर, राजगढ़, खजुराहो और टीकमगढ़ में भी कोहरा छाया रहा।
सीवियर कोल्ड डे : जबलपुर, इंदौर, बैतूल, खंडवा, राजगढ़, श्योपुरकलां और उज्जैन में शुक्रवार को सीवियर कोल्ड डे रहा। पूरे दिन ये शहर श्याीतलहर की चपेट में रहे।
कोल्ड डे : भोपाल, धार, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, दमोह, खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया और मलाजखंड में शुक्रवार को कोल्ड डे रहा।
प्रदेश के 30 शहरों में रात का पारा 9 डिग्री से नीचे
प्रदेश के 30 से अधिक शहरों में रात का तापमान (न्यूनतम तापमान) नौ डिग्री से नीचे रहा है। इनमें बैतूल में 2.4, दतिया 3.6, पचमढ़ी, खरगोन और टीकमगढ़ में 4, धार 4.3, श्योपुर 4.4, रायसेन 4.5, रतलाम 4.8, गुना 5, नौगांव 5.3, भोपाल 5.5, मलाजखंड 5.7, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर 5.8, उमरिया 5.9, दमोह 6, राजगढ, खरगोन, उज्जैन एवं रीवा में 6.2, सागर 6.3, सिवनी 6.4, इंदौर 7.1, खंडवा 7.4 तथा होशंगाबाद एवं जबलपुर में न्यूनतम तापमान 8.5 रिकॉर्ड हुआ है।
आगामी 24 घंटे में मौसम के तेवर में बदलाव नहीं
प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम के तेवर लगभग ऐसे ही रहने के आसार है। भोपाल में पारा और लुढ़क सकता है। साहा ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है। इसकी वजह से अगले दो तीन दिन में तापामन में पुन: उछाल आयेगा तथा 14 जनवरी के आसपास से फिर प्रदेश में कहीं कहीं बूंदाबांदी और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।