हमारी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए  कर रही कार्य- मंत्री हर्ष यादव


किसान प्रशिक्षण संपन्न 
सागर । देवरी उद्यानिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन तथा नवकरणीय उर्जा मंत्री हर्ष यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे आने वाला समय किसानों का समय होगा। किसान परिवार के युवाओं को हम कैसे रोजगार दें। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कमलनाथ सरकार आपकी सरकार है आपके आशीर्वाद से बनी सरकार है। एक साल में ऐसी योजनाएं बनाई है जो आने वाली 4 वर्षों में हर वर्ग के हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एक ऐसे व्यक्ति हैं जो घोषणाओं पर नहीं वचन पर विश्वास करते हैं। जो वचन दिया है उन्हें पूरा किया जाएगा किसानों का कर्ज 50 हजार तक का माफ हो चुका है। 1 लाख तक का कर्ज माफी का कार्य भी प्रारंभ हो गया है शीघ्र ही यह भी माफ किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष कु आंचल अठिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों की सरकार है जो हमेशा किसानों के हित में कार्य करती है।
83 लाख की लागत से बनेगा नया महाराजपुर पुलिस थाना
देवरी महाराजपुर पुलिस थाना का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव द्वारा किया गया शहर के अंदर कई वर्ष पुराना एवं क्षतिग्रस्त स्थिति में महाराजपुर पुलिस थाना संचालित था। मंत्री श्री हर्ष यादव की प्रयास से 83.06 लाख रुपए की लागत से नया पुलिस थाना एनएच 26 पर बनाया जाएगा जो सर्व सुविधाओं से पूर्ण होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने शिलान्यास करते हुए कहा कि देवरी के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। देवरी विधानसभा क्षेत्र में किस प्रकार से कार्य किया जाना है इसकी पूरी कार्य योजना तैयार की गई है शीघ्र ही देवरी को कृषि महाविद्यालय की सौगात मिलेगी।