गन्दे नाले से होकर बच्चें को जाना पड़ता है आंगनवाड़ी केन्द्र


गनियारी के शांतिनगर - इंदिरा कॉलोनी में नाला पर पुलिया और नाली - सड़क निर्माण करवाने की ग्रामीणों ने की मांग


वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के इंदिरा वार्ड क्र. 41 गनियारी के शांतिनगर और इंदिरा कालोनी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग के नाला पर पुलिया और सड़क - नाली निर्माण कराने हेतु स्थानीय निवासियों ने सम्बन्धित विभाग को आवेदन पत्र दिया । स्थानीय बताते है कि नाला पर पुलिया और शांतिनगर, इंदिरा कॉलोनी में नाली व सड़क निर्माण कार्य बर्षो से प्रतीक्षित है। वही गनियारी के शांतिनगर से सटे इंदिरा कॉलोनी में एनटीपीसी विंध्यनगर द्वारा सीएसआर मद से बने आंगनबाडी केंद्र में शांतिनगर और आसपास  के छोटे-छोटे बच्चों का नाला से होकर आना - जाना होता है जिसमे बाजार एवं आस-पास के घरों का गंदा पानी नाला में बहता रहता है उसी में गुजरना पड़ता है और लोगो को परेशानियां होती रहती है । स्थानीयो ने जिला कलेक्टर एवं नपानि प्रशासक से लेकर नगर पालिक निगम कार्यालय में लिखित में आवेदन - पत्र देकर नाला पर पुलिया, मोहल्ले में नाली और सड़क इत्यादि निर्माण करवाने की माँग स्थानीयों ने की है ।