गणतंत्र दिवस के रिहर्सल में जोश.खरोश के साथ शामिल हुए प्रतिभागी 


अपर कलेक्टर ने लिया रिहर्सल का जायजा


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न, सिंगरौली। राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पूरे जोश.खरोश के साथ भाग लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर बीके पाण्डेय ने प्रतिभागियों के कला व उनके हुनर का जायजा लिया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए चयनित निर्णायक मण्डल के सदस्य भी मौजूद रहे। 
 आज प्रातरू 9 बजे दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 16 विद्यालयों के छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विद्यालयों के छात्र.छात्राएं भी सम्मिलित हुए। चयन कमेटी के द्वारा विद्यालयवार प्रस्तुत कार्यक्रमों का अवलोकन कर फाइनल कार्यक्रम हेतु चयनित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर निर्णायक मण्डल एवं उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने तन्मयता के साथ अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिसे उपस्थित लोगों द्वारा सराहा गया। गणतंत्र दिवस के पूर्व आयोजित इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य गणतंत्र दिवस में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए किया गया था। चयनित किये गये प्रतिभागी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्राए डीपीसी आरके दुबेए अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एमयू सिद्दीकीए प्रोफेसर श्रीमती वीणा तिवारीए उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य इन्द्रबली उपाध्यायए जनंसपर्क अधिकारी बीके शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के व्यवस्थापक गणए छात्र.छात्राएं उपस्थित थे।