एनटीपीसी विंध्यनगर के अभियन्ताओं द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्था द्वारा नवोदय मिशन के तत्वाधान में सुभाषचंद्र बोस जयंती का आयोजन

 


वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्यनगर के अभियन्ताओं द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्था द्वारा नवोदय मिशन के तत्वाधान में सुभाषचंद्र बोस जयंती का आयोजन सरस्वती शिशू मंदिर विंध्यनगर मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट सीआईएसएफ श्री जे पी आजाद नें नवोदय मिशन के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं नेताजी के चरित्र को ओजस्वी शब्दों में बच्चों के सामने रखा और उन्हें निडर एवं सामर्थ्य बनने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अपर महाप्रबंधक श्री सोमनाथ बेरा नें अपने उद्बोधन में बच्चों को अपने साथ-साथ आस-पास के लोगों एवं देश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात आर्टिफ़िसियल इंटेलिजेंस एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स में दक्षता हेतु हार्डवेयर कम्प्यूटिंग कोर्स के लिए आईओटी लैब की स्थापना भी की जिसमें 20 मेधावी छात्र प्रथम चरण में लाभ उठाएंगे।
नवोदय मिशन नें डिबेट फार डेवलपमेंट की शुरुआत किया जिसके अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मण्डल के रूप में उप महाप्रबंधक डी सी गुप्ता एवं श्री अविनाश मिश्र उपस्थित रहें जिसमें डी-पॉल स्कूल की छात्रा श्रेया पाण्डेय प्रथम, किंजल शुक्ल द्वितीय कनिष्क शुक्ला तृतीय एवं सरस्वती शिशू मंदिर के छात्र अमित दुबे नें सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री उमेश कुमार, डॉ. ऋचा स्मृति, नवोदय मिशन के सचिव श्री पुष्पक  सतपुते , श्री अशोक कुशवाहा, किशोर, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य एवं शिक्षकगण इत्यादि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन नवोदय मिशन के संस्थापक एवं प्रबंधक (प्रचालन) श्री शांता कुमार ने किया। साथ ही इस अवसर पर नवोदय मिशन के स्वयं सेवक श्री किशोर, मृदुला चौधरी, रीता सिंह एवं अखिलेश पासवान को सम्मानित किया गया।