एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं हेतु कैरियर काउन्सलिंग एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन 


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत एनटीपीसी विंध्याचल के आस-पास शासकीय विद्यालयों में उद्यमिता विकास केंद्र, मध्यप्रदेश के माध्यम से कैरियर काउन्सलिंग एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । जिसका मुख्य उदेश्य बच्चों को  कैरियर प्लानिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देना है। यह कार्यशाला एनटीपीसी विंध्याचल के आस-पास के 6 शासकीय विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। जिसमें शासकीय माध्यमिक विद्यालय बलियरी, शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल,विंध्यनगर, सुहासनी मिडिल स्कूल गहिलगढ़, शासकीय मिडिल स्कूल हरई(पश्चिम), शासकीय हाई स्कूल शाहपुर सेक्टर-1 एवं शासकीय मिडिल स्कूल गहिलगढ़(पूर्व) सम्मिलित है। 
इसी कड़ी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय, बलियरी में कैरियर काउन्सलिंग एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 20.01.2020 को किया गया। यह कार्यशाला दिनांक 20.01.2020 से 25.01.2020 तक आयोजित की जायेगी। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से विद्यार्थियों को कैरियर प्लानिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे विषयों के महत्व को समझने में आसानी होगी। इससे बच्चों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें, जहां चाह वहाँ राह को साकार करते हुए नौकरी कैसे हासिल करें आदि विषयों से संबन्धित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।   इस प्रशिक्षण से बच्चें काफी उत्साहित है। इस कार्यशाला में शासकीय माध्यमिक विद्यालय, बलियरी के 40 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपरमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री स्नेहाशीस भट्टाचार्य ने कार्यशाला का उदघाटन परंपरागत ढंग से किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु बधाई दी। उन्होने कहा कि इस कार्यशाला से आप परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें एवं अपने जीवन में लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे, जिससे कि आप अपने लक्ष्य को सरलता पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रबन्धक(मानव संसाधन) श्री अभिषेक मेहरा ने कार्यशाला के विषय में संछिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उद्यमिता विकास केंद्र, मध्यप्रदेश के संकाय सदस्य एवं स्कूल के प्रधानाचार्य व विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएँ तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।