एनटीपीसी विंध्याचल में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के नगर परिसर स्थित एन एच 3 ग्राउंड में स्पोर्ट्स काउंसिल विंध्यनगर के सहयोग से महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 19 जनवरी 2020 तक किया गया। इसी कड़ी में फाइनल मैच दिनांक 19.01.2020 को टीम पिंक पैंथर एवं टीम नारी शक्ति के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुये टीम पिंक पैंथर नें निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 67 रन बनाया। इसके जवाब में नारी शक्ति नें 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 53 रन बनाए। इस प्रकार टीम पिंक पैंथर 14 रन से विजयी घोषित हुई। इस मैच में आल राउंडर प्रदर्शन के लिए दीप्ति जोरावर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। टीम पिंक पैंथर की कप्तान संगीता यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ से सम्मानित किया गया।मैच के समापन समारोह में कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) श्री सुनील कुमार, अन्य महाप्रबंधकगण एवं अपर महाप्रबंधकगण भी उपस्थित थें। इसके अलावा उपाध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती उषा कुमार, सलाहकार, आशा किरण स्कूल श्रीमती विनीता सूबेदार, महासचिव, सुहासिनी संघ श्रीमती ऋचा मंगला, कोषाध्यक्ष, सुहासिनी संघ स्मिता मरखेड़कर नें  ग्राउंड में उपस्थित सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया । 
स्पोर्ट्स काउंसिल के क्रिकेट समन्वयक श्री मुकेश अम्ब के साथ अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का समापन स्पोर्ट्स काउंसिल के महासचिव श्री अभिषेक सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ।